राहुल गांधी की बातों को न ही उनकी पार्टी सीरियस लेती है ना ही देश के लोगः जयराम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है. आपदा से हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार और भाजपा आमने-सामने हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार हिमाचल के लिए केंद्र की मदद को नाकाफी करार दे रही है जबकि भाजपा कह रही है केंद्र प्रदेश की आपदा की घड़ी में दिल खोलकर मदद कर रहा है.

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सिरमौर और शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौटे हैं. केंद्र ने हिमाचल के लिए एसडीआरएफ की 200 करोड़ की राशि जारी की है और केंद्र हर संभव मदद करने को तैयार है।

बावजूद इसके प्रदेश सरकार संतुष्ट नहीं है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी द्वारा चीन की घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की बातों को न ही उनकी पार्टी सीरियस लेती है ना ही देश के लोग.

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें