प्रदेश में 23 से 24 अगस्त को भारी बारिश का हुआ ऑरेंज अर्ल्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक शिवानी ठाकुर ने लोगों से ऐहतियात बरतने की करी अपील।

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर वापिस लौटने जा रहा है। इसके तहत 23 से 24 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आने और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी हुई है। इसके अलवा बाकी दिनों में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अर्ल्ट जारी किया है। जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडी की मौसम वैज्ञानिक शिवानी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सहित मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमीन में आद्रता की मात्रा बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ेंः चंबा में बेसहारा पशुओं का बढ़ना बना चिंता का विषय, दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे

कृषि विज्ञान केंद्र मंडी की मौसम वैज्ञानिक शिवानी ठाकुर ने दी जानकारी ।

इस कारण हल्की बारिश में भी लैंडस्लाइड और फ्लड आने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों भी मंडी जिला में भारी बारिश के कारण काफी अधिक नुकसान हुआ है। शिवानी ठाकुर ने कहा कि आगामी दिनों में क्षेत्रवासियों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। इसको लेकर नदी.-नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें