धौलासिद्व प्रोजेक्ट के समीप साथी को बचाने के प्रयास में डूबा नेपाली युवक, दोनों बहे

एमसी शर्मां। नादौन
धौलासिद्व प्रोजेक्ट के समीप दो नेपाली युवकों की ब्यास नदी में डूब गए हैं। यहां पर चार नेपाली युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे। एक युवक नदी में नहाते वक्त डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी बहाव की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही डीएसपी रोहिन डोगरा और थाना प्रभारी योगराज चंदेल टीम सहित मौका पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु दे रात तक उनका कोई पता नहीं चला। अब उन्हें ढूंढने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह की यह नेपाली युवक यहां पर काम करने के लिए पहंचे थे।
सभी एक ठेकेदार के पास लेवर का कार्य करते थे। युवक लंच के समय नदी में नहाने के लिए उतर गए और इसी दौरान यह हादसा हो गया। नदी में तेज बहाव के कारण यहां पर रेस्कयू ऑपरेशन नहीं हो पाया है।
मंगलवार को यहां पर फिर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू होगा। जानकारी के अनुसार विमल राजमली और दल बहादुर अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमवार को दोपहर के समय धौलासिद्व प्रोजेक्ट के समीप नहाने के लिए उतरे तो इसी दौरान विमल राजमली नाम का युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया।
साथी विमल को बचाने के लिए दल बहादुर ने प्रयास किया और वह भी तेज बहाव के चपेट में आने से डूब गया किनारे पर नहा रहे अन्य दो युवकों ने भी उन्हें बचाने के लिए प्रयास करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के तेज बहाव को देखते हुए पानी से बाहर आने की सलाह दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू का प्रयाय किया लेकिन नदी के पानी के तेज बहाव के चलते अब पुलिस यहां पर एनडीआरएफ की मदद लेगी।
डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने भी उन्हें ढूंढने के प्रयास किया अब गोताखोरों को बुलाया गया है। नादौन थाना के एसएचओ योगराज चंदेल ने कहा कि दो नेपाली युवक डूबे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले एक युवक तेज बहाव की चपेट में आया और दूसरा उसको बचाने लगा तो वह भी डूब गया।
यह युवक रोपड़ से यहां पर सुबह ही पहुंच थे सभी एक ठेकेदार के पास लेवर का काम करते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना कि एनडीआरएफ के गोताखोरों को अब रेस्कयू ऑपरेशन के लिए बुलाया जा रहा है।