ढाई करोड रुपए की नई पेयजल योजना स्वीकृत, काजल बोले 24 घंटे मिलेगा पीने का पानी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के खोली गांव में पेयजल समस्या के समाधान के लिए और ढाई करोड रुपए की नई पेयजल योजना स्वीकृत हुई है और एक वर्ष के भीतर ग्रामीणों को नई पेयजल योजना से 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। रविवार को गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान काजल ने कहा कि गांव की चांग बस्ती में छह लाख रुपए पुलिया के निर्माण को स्वीकृत किए हैं और शीघ्र ही इसका निर्माण करवा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। काजल ने कहा उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में खेल का मैदान विकसित हो और जिस गांव में भी खेल के मैदान बनाने को जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से दस लाख रूपए मैदान को विकसित करने के लिए स्वीकृत करेंगे।

अभी तक कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 5 गांव में खेल मैदान बनाए जा चुके हैं। ओन्ली क्रिकेट मैच के आयोजकों को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यंग क्लब नगरोटा बगवां की टीम ने चैतडू की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के आयोजक साहिल ने बताया कि क्षेत्र की 19 क्रिकेट टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता टीम को 5100 रुपए और ट्राफी का पुरस्कार दिया गया। मैन आफ सिरीज पंकू, मैन आफ मैच पंकज कुमार, रहे।

इस मौके पर केवल कुमार प्रधान ग्राम पंचायत खोली , पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर , निशु कूमार पंच, सर्वजीत, अनीता देवी , बजिन्द्र सिंह उप प्रधान खोली, अनूप चांगरा , अतुल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रेम्पी भी उपस्थित रहे।