नई शिक्षा नीति केंद्रीय व निजीकरण पर हो पुनर्विचार : अभिषेक भारद्वाज

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर एनएसयूआई ने घुमारवीं में छात्र सत्याग्रह के वर्षगांठ पर एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर नगर परिषद घुमारवीं के प्रांगण में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने जिला एनएसयूआई महासचिव अभिषेक भारद्वाज की अध्यक्षता में मनाई गई है ।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

सरकार अहंकार छोड़ो का फरमान लिए छात्र शक्ति की कुछ मांगे रखी है। इस मौके पर अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि एनएसयूआई की प्रदेश सरकार से मांग रहेगी कि छात्रों की सुरक्षा देखते हुए कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित नहीं होनी चाहिए और लॉकडाउन व आर्थिक मंदी के चलते छात्रों की एक समेस्टर की फीस भी माफ होनी चाहिए ।

नई शिक्षा नीति में केंद्रीय करण व निजीकरण को बढ़ावा देने वाले बिंदुओं पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए । भारद्वाज ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों के कई मुद्दों का वर्णन नहीं किया गया है, इस पर भी पुनर्विचार करना चाहिए। इस मौके पर जिला सचिव अमन कालिया ,आशीष कुमार, अभिषेक राणा, बलवीर कुमार, हरीश कुमार, अभिषेक, मोहित सुशील, सचिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे है ।