द्रोणाचार्य कॉलेज में सत्र 2020-22 का आगाज

रोटरी क्लब शाहपुर ने किया राष्ट्र निर्माता अवार्ड का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,रैत में बसंत पंचमी के शुभ उपलक्ष पर बीएड सत्र 2020-22 का भगवती सरस्वती के समक्ष वेदमंत्रों से पूजन व हवन कर शुभारंभ किया गया। साथ ही रोटरी क्लब शाहपुर के सौजन्य से राष्ट्र निर्माता अवार्ड 2020 का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर ओएसकेएस शास्त्री ,भौतिक विज्ञान विभाग,केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने विद्यादेवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना की तथा भिन्न भिन्न परिधानों में गणेश स्तुति का नृत्य किया । विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समा बांधा। रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत लगवाल ने आए हुए सभी अतिथियों तथा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि अध्यापकों का समाज व राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है।

वहीं डॉ. बीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक ने अवार्ड से सम्मानित सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया साथ ही नवीन सत्र के प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार बसंत पंचमी को सत्र का आगाज हुआ है और माता सरस्वती आपके अंग संग है । हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम और मेहनत से प्राप्त कर सकते है कर्म के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुख्यातिथि प्रोफेसर ओएसके एस शास्त्री ने प्राचीन भारतीय शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक को आदर्श होना चाहिए। शिक्षा को अभ्यास व भक्ति से प्राप्त करना चाहिए।

शिक्षक में 6 मानवीय मूल्य अच्छी अभिवृति,अच्छा व्यवहार, सत्य, भक्ति,अनुशासन, कर्मनिष्ठ निहित होने चाहिए। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जी एस पठानिया,कार्यकारिणी निदेशक बी एस पठानिया, प्राचार्य डॉ बीएस बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. प्रवीण शर्मा,विभागाध्यक्ष बीएड सुमित शर्मा, विभागाध्यक्ष एमएड डॉ. पूनम,अनिता चन्देल अनीश कोरला,रोटेरियन रोटेरियन राजेश राणा, रोटेरियन गंधर्व पठानिया, रोटेरियन अश्वनी धीमान, रोटरी क्लब शाहपुर पूर्व अध्यक्ष बीएस पठानिया,रोटेरियन नरेश लगवाल, रोटेरियन करनैल सिंह,रोटेरियन लक्ष्मी कांत,रोटेरियन सीएल डोगरा,रोटेरियन सत्येंद्र गौतम,रोटेरियन सर्वजीत सहित महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता मौजूद रहे।

इन राष्ट्र निर्माताओं को मिला सम्मान

रोटरी क्लब शाहपुर ने रीना देवी ,राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रिडकमार, दिनेश कुमार, मुख्याध्यापक, राजकीय उच्च विद्यालय लपियाना, शिविंदर कुमार ,टीजीटी आर्ट, राजकीय उच्च विद्यालय ,नेरटी, संदीप राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दरगेला, भजन सिंह,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत को राष्ट्र निर्माता अवार्ड से सम्मानित किया गया।