एंजल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बनाए नव वर्ष और क्रिसमस के बधाई कार्ड

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

एंजल पब्लिक स्कूल चौगान सुंदरनगर में बच्चों के बीच में क्रिसमस और नव वर्ष के उपलक्ष में बधाई कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को नव वर्ष और क्रिसमस के बधाई कार्ड बनाने के लिए दिए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान पर अक्षिता कक्षा सातवीं और तीसरे स्थान पर स्वास्तिक कक्षा तीसरी साथ ही तनिष्का और मृदुल को सांत्वना पुरस्कार दिए गए ।


विद्यालय की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि कोरोना काल में आजकल स्कूल बंद है तो बच्चों को रचनात्मक कार्य करवाते रहने के उपलक्ष में यह बधाई संदेश कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमे बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही रचनात्मक बधाई कार्ड बनाए जो बहुत ही सुंदर और सजीव लग रहे हैं ।

इस प्रतियोगिता में लगभग 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और उन सभी से निवेदन किया गया है सभी बधाई कार्डों को अपने प्रियजनों को डाक विभाग के द्वारा उनके पते पर भेजें क्योंकि आजकल बच्चे सोशल मीडिया की वजह से डाक का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। इस प्रक्रिया से उन्हें डाक पार्सल का ज्ञान भी होगा । स्कूल की प्रधानाचार्य ने आगे बताया पुरस्कार जीते हुए बच्चे को स्कूल खुलने के बाद प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।