राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में छात्रों के लिए न्यू ईयर फ्रैशर पार्टी का हुआ आयोजन

Ranjit Bakshi met the youth of Gurchal Panchayat
गुरचाल पंचायत के युवाओं से रणजीत बख्शी ने की मुलाकात

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में शुक्रवार को एनएसयूआई के सौजन्य से छात्रों के लिए न्यू ईयर फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होनें छात्रों के साथ मिलकर पार्टी में शिरकत करते हुए छात्रों के साथ जमकर नृत्य किया।

कालेज में पहुँचने पर एनएसयूआई की टीम और छात्र-छात्राओं ने मुख्यातिथि विक्रम पठानिया को फूल मालाएँ पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विक्रम पठानिया ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को आने वाले नववर्ष की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग छात्र राजनीति से निकले हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से प्रेरणा लेते हुए आगे बढें।

यह भी पढ़ेंः राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

मुख्यमंत्री छात्र राजनीति से उठकर आज उस मुकाम पर पहुँचे हैं। यहां से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं और प्रदेश हित में अनेक ठोस फैसले ले रहे हैं जोकि बेहद सराहनीय कदम हैं। आने वाले समय में विकास के मामले में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा।

विक्रम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। पठानिया ने कालेज प्रांगण में नववर्ष के आगमन के लिए पार्टी के आयोजन के लिए एनएसयूआई की समस्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में टीम को ऐसे आयोजन करने के लिए उनका हर सम्भव सहयोग मिलता रहेगा।

इस मौके पर एनएसयूआई के नूरपुर इकाई के प्रभारी स्वर्ण पठानिया, अंकुश पंडित, इंद्रजीत, विजय पठानिया, अनीश पठानिया, रजत बाबा, अतुल, कर्ण सिंह, रजत, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक अक्की, राहुल शर्मा, कर्ण, शुभम जमाल, गौतम, पारुल, साक्षी, प्रिया, सेजल सहित सभी छात्र मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।