विकास के मामले में पिछड़ा घुमारवीं, भ्रष्टाचार के बने रिकार्ड: राजेश धर्माणी

Ghumarwin backward in the matter of development, made a record of corruption: Rajesh Dharmani
विकास के मामले में पिछड़ा घुमारवीं, भ्रष्टाचार के बने रिकार्ड: राजेश धर्माणी

बिलासपुरः पिछले पांच साल में बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है लेकिन भ्रष्टाचार के रिकार्ड बने हैं। यह बात घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

आज उन्होने भजवाणी रोपा, औहर, अवारी, पनोह, टकरेहड़ा, लेहरी सरेल, लौहट, डुमैहर व ढुगाण गांवों में जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा तथा अपने लिए वोट की अपील की। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि घुमारवीं में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है। जिसमें मंत्री के चहेतों ने भ्रष्टाचार न किया हो, जिसके रोज नये खुलासे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा कराएंः रिटर्निंग अधिकारी

उन्होने कहा कि अब नया खुलासा घुमारवीं अस्पताल का हुआ है। जिसमें रोगी कल्याण समिति के धन को भी नहीं बक्शा गया है तथा वहां भी भारी गोलमाल किया गया है।

उन्होने कहा कि वे जहां-जहां भी जा रहे हैं, उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिससे साफ पता चल रहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा हम घुमारवीं से भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि हम जहाँ भी जा रहे हैं, वहां कई लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में औहर पंचायत में कई युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा जिनका हम स्वागत करते हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।