एनएच-305 जगह-जगह भू-स्खलन होने से अवरूद्ध

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्‍लू में रात भर से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला मुख्यलय कुल्लू को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-305 बानीगाड़ और जीभी के पास हो रहे भू-स्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। जीभी के पास सुबह बागीपुल बस भी काफी देर तक फंसी रही। हालांकि दोनों जगह पर जेसीबी लगाई गई है। मार्ग को बहाल करने का कार्य चला हुआ है।

  • आनी के बानीगाड और जीभी से कुछ दूरी पर हुआ है भू-स्खलन
  • रात भर से हो रही बारिश से जिला भर में कई सड़क मार्ग बंद
  • बहाली के कार्य में जुटे कर्मचारी, एनएच में चट्टान को हटाने का कर रहे प्रयास

शनिवार को भी एनएच 305 कई घंटों के लिए मार्ग बंद रहा है, जिससे बहाल कर दिया गया, लेकिन आज एक बार फिर मार्ग में भू-स्खलन होने से मार्ग बंद पड़ा हुआ है। लगातार हो रहे भू-स्खलन से कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया। शनिवार को भी एनएच 305 स्थित सोझा से घियागी के बीच डंपर सड़क में पलटने से 10 घंटे तक मार्ग बंद रहा। सुबह आठ बजे के आसपास इस घटना से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था।

हालांकि लोगों ने डंपर को हटाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, जिभी के पास बारिश से डंगा गिर गया, जिस कारण निगम की बसें कुल्लू की तरफ से जिभी और आनी की ओर से जिभी तक ही आ सकी। देर शाम मार्ग को बहाल किया गया। रविवार को एक बार फिर से मार्ग में भूस्खलन होने से कई जगगह पर भू-स्खलन हुआ है।