प्रदेश में नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए विभाग ने जारी किया बजट

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश 412 नई पंचायते बनी है विभग ने उनके लिए 118 भवन का निर्णय लिया है। नए पंचायत भवन बनाने के लिए सरकार ने 13.67 करोड़ की राशि स्वीकृति की है। विभाग द्वारा हर पंचायत को 11-11 लाख रुपये की अग्रिम किश्त के तौर पर राशि दी गई है। धरालत मंजिल के 33 लाख रुपये हर पंचायत को दिए जाएंगे। तीन मंजिला बनने वाले पंचायत भवन के निर्माण पर करीब 80 से 83 लाख रुपये के व्यय का अनुमान है। यह पंचायत भवन करीब छह बिस्वा जमीन पर बनेगा और पंचायत की अपनी जमीन होना जरुरी है। प्रदेश में नई बनी 412 पंचायताें में से 118 द्वारा जमीन को इसी उद्देश्य के लिए रखने और उसकी अलग व्यवस्था करने के कारण ही राशि जारी की गई है।

प्रदेश में नई बनी पंचायतों में 294 पंचायतों ने पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन को फाइनल नहीं किया है और इस कारण उन्हें पंचायत भवन बनाने के लिए राशि जारी नहीं की गई है। इन पंचायतों को भी पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन को फाइनल कर सभी प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। धरातल की मंजिल पर प्रधानए सचिव व अन्य पदाधिकारियों के बैठने के लिए कमरों का प्रावधान रहेगा। इसके अलावा पंचायत में आने वाले आम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। पहली मंजिल पर ग्रामसभा हाल और रसोई आदि की व्यवस्था जबकि सबसे उपर की मंजिल पर गेस्ट हाउस होगा। ये पंचायतों की आय को बढ़ाने में भी मददगार होगा जिसे किराए पर ठहरने के लिए दिया जा सकेगा।