प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जेजे वलाया बढ़ाएंगे निफ्ट कांगड़ा के दीक्षांत समारोह की शोभा

NIFT कांगड़ा अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास व फैशन एवं डिजाइन के क्षेत्र में करता है गौरवान्वित महसूस

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) कांगड़ा 22 मार्च, 2024 को होने वाले आगामी दीक्षांत समारोह की घोषणा करते हुए गौरवान्वित है। इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022-23 के कुल 310 स्नातकों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस दीक्षांत समारोह की विशेषता स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मास्टर इन फैशन मैनेजमेंट के प्रथम बैच को भी स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान करना है। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जेजे वलाया की उपस्थिति से शोभित होगा अपने प्रतिष्ठित डिजाइनों और नवीन रचनाओं के लिए जानने वाले फैशन उद्योग के दिग्गज जे जे वलाया की उपस्थिति इस अवसर पर ग्लैमर और प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।

उनकी अंतर्दृष्टि और अनुभव निश्चित रूप से स्नातक छात्रों को प्रेरित करेंगे क्योंकि वे फैशन की गतिशील दुनिया में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू कर चुके हैं। दीक्षांत समारोह में तनु कश्यप, आई ए एस, महानिदेशक (निफ़्ट), और वरिष्ट प्रो. डॉ. सुधा ढींगरा, डीन (शैक्षणिक) की गरिमामयी उपस्थिति होगी। प्रोफेसर डॉ. राहुल चंद्रा, परिसर निदेशक के अनुकरणीय नेतृत्व में, यह दीक्षांत समारोह आप सभी से उपलब्धि, रचनात्मकता और समर्पण का उत्सव होने का वादा करता है। निफ्ट कांगड़ा अपने छात्रों के लिए शैक्षणिक विकास के अनुकूल वातावरण प्रदान करने, नवाचार को बढ़ावा देने और फैशन एवं डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करने में गौरवान्वित महसूस करता है।

दीक्षांत समारोह स्नातक छात्रों की कड़ी मेहनत, प्रतिभा और दृढ़ता को स्वीकार करते हुए उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। निफ्ट कांगड़ा सभी हितधारकों, पूर्व छात्रों, संकाय और छात्रों को इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता है। दीक्षांत समारोह भविष्य के नेताओं को विकसित करने और वैश्विक फैशन उद्योग के परिदृश्य को आकार देने के लिए निफ्ट कांगड़ा की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें