बाबा बड़भाग मेले में भक्तों के भेष में नशे के सौदागर…! दो गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

प्रदेश में नशे के काले कारोबारियों पर पुलिस लगातार नकेल कर रही है। जानकारी के अनुसार डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मोहल्ला मेले के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अम्ब पुलिस ने श्रद्धालुओं के भेष में घूम रहे 2 युवकों से 100.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले की पुष्टि मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने की है। उन्होंने बताया कि अरोपितों की पहचान शंकर पुत्र दलबीर सिंह निवासी मकबूलपुर हाऊस नंबर-220 तहसील व जिला अमृतसर व जसवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी भाई मंझ रोड गंगाजी नगर तहसील व जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।ASP

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज के मार्गदर्शन में पीएसआई विपिन कुमार व उनकी टीम ने उक्त आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों की जब तालाशी ली गई तो उक्त व्यक्तियों से 100.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें