निफ्ट कांगड़ा का कुल्लू की हसींन वादियों में हुआ मेगा फैशन शो

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कुल्लू शहर में चल रहे कुल्लू कार्निवाल पर सोमवार को उद्घाटन समाहरोह के तहत, विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के प्रयोजन से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट ) कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के सहयोग से कुल्लू जिला प्रशासन, कुल्लू कला मंच, भाषा और संस्कृति विभाग ने एक सराहनीय मेगा फैशन शो आयोजित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर समाहरोह की शोभा बढ़ाई।

फैशन शो के तहत निफ्ट के प्रतिभाशाली छात्रों ने कई खूबसूरत परिधान तैयार किए, जो गुजरात, जम्मू-कश्मीर और  हिमाचल प्रदेश के पारम्परिक हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रतिनिधित्व करते हैं। फैशन शो के दौरान तीन खूबसूरत कलेक्शंस पेश किये गए जो शिल्प, डिजाइन और फैशन के सामंजस्यपूर्ण मिलन का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। फैशन शो में प्रदर्शित किये जाने वाले कपड़ों को फैशन उद्योग के नवीनतम फैशन ट्रेंड्स और ज़रूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

पारंपरिक भारतीय हथकरघा और हस्तशिल्प जैसे कि अजरख, बाटिक, सोजनी कढ़ाई, क्विल्टिंग, ब्लॉकप्रिंटिंग, खादी वस्त्र और हिमाचली बुनाई को उनकी विपणन क्षमता और उप्योगिता बढ़ाने के लिए आधुनिक डिज़ाइन दिए गए हैं। निरंतर बदलते बाजार और उपभोक्ता विकल्पों के अनुसार कपड़ों को एक कैज़ुअल और ऑफिस वियर लुक दिया गया है।

नए डिजाइन जैसे की जैकेट्स, ड्रेसेस, केप, गाउन और फलेयर पैन्ट्स कलेक्शन में शामिल किए गए हैं। चम्बा क्षेत्र का विश्व् प्रसिद्ध चम्बा रुमाल और चम्बा लैदर का भी प्रयोग इस कलेक्शन की अक्सेसरीज़ जैसे कि हैंड बै बनाने में किया गया है। पारम्परिक वस्त्रों से बनाये गए ये मॉडर्न परिधान आज की भारतीय नारी की बदलती पहचान का प्रतीक हैं।

फैशन शो में प्रस्तुत किये गए सभी परिधान मनोरम, फैशन ट्रेंड्स के अधीन होने के साथ साथ सौंदर्यता एवं उपयोगिता का संपूर्ण उदाहरण है और यह बात सुनिश्चित करते हैं की फैशन, डिज़ाइन और शिल्प के समावेश से भविष्य में हस्तशिप और हथकरघा को बढ़ावा दिया जा सकता है।

कार्यकर्म के दौरान निफ्ट के प्राध्यापक गण दीपा खाखा, लवदीप सिंह, विनोद कुमार, राजेश धीमान और कमलजीत भी उपस्थित थे, जिन्हे मुख्यमंत्री ने सफलता पूर्वक शो का नेतृत्व करने की बधाई दी।