आखिर क्षेत्र का विकास करवाएगा कौन

बस अड्डे व पार्किंग जैसी सुविधाओं के लिए दशकों से तरस रही जनता

एसके शर्मा। बड़सर

बड़सर विस क्षेत्र में कागजी विकास के दावों की फेहरिस्त तो लम्बी है, लेकिन पानी, सडक़, स्वास्थ्य संबधी मुख्य सुविधाओं के साथ साथ पार्किंग व बस अड्डे जैसी मुलभुत सुविधाओं की बाट बड़सर क्षेत्र आज भी जोह रहा है। लम्बे अरसे से सत्ता के लालच में एक दुसरे भ्रष्ट साबित कारने की राजनीति के अलावा राजनितिक दलों के नेताओं ने बड़सर को कोई ख़ास लाभ नहीं पंहुचाया है। जनादेश देने बाले आम आदमी की मजबूरी यह रही है कि उसे हर बार नापंसद प्रतिनिधियों को ही चुनना पड़ता है, क्योंकि हर बार उसे यह आस बचाती है कि शायद इस बार चुना गया प्रतिनिधि उनकी समस्यायों से निजात दिलाएगा। बताते चलें कि बड़सर विस क्षेत्र विकास का पैमाना राजनितिक जन सभाओं में झूठ पर झूठ बोलने तक सिमट गया है। राजनितिक सभाओं के माध्यम से जनाधार साबित करके हर बार बड़सर की जनता को ठगा जाता रहा है, लेकिन किसी भी नेता को अभी तक यह जानने की फु र्सत तक नहीं मिली कि बड़सर क्षेत्र की मुलभुत सुविधाओं का हल कब और कैसे होगा।

बड़सर विस क्षेत्र के विकास की गाथा में दशकों से मैहरे में बस अड्डे के निर्माण, पार्किंग व बिझड़ी क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा की मांग के बाद भी निर्माण के नाम पर इंट तक नहीं लग पाई है। जिस कारण हर रोज लोगों को जाम की समस्या के साथ साथ अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं बड़सर विस क्षेत्र में पानी, सडक व स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाओं की हालत भी किसी से अब छुपी नहीं रही है। बड़सर क्षेत्र की बदहाल हालत की हकीकत यह है कि बड़सर पर राज करने बाले, क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के दावे हर मंच से करते रहे, लेकिन हालात जस के तस रहे। न तो बड़सर विस को मुलभुत सुबिधायें मिल पाई और न ही बड़सर विस को बस अड्डा व पार्किंग मिल पाई। हालांकि लगभग सात वर्ष पहले विधानसभा चुनावों के मध्यनजर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मैहरे में बस अड्डे के लिए शिलान्यास जरुर किया था, लेकिन बात शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ पाई।

उसके बाद सता में आई कांग्रेस सरकार भी बड़सर विस में बस अड्डे के निर्माण व पार्किंग के निर्माण कार्य पर खाली हाथ बैठी रही। हालांकि उस दौरान बड़सर विस में पानी, सडक़ व स्वास्थ्य की सुविधाओं में थोड़ा सा सुधार जरुर हुआ था। लेकिन अब बड़सर विस क्षेत्र में विधायक कांग्रेस का है, जबकि प्रदेश में सरकार भाजपा की है। ऐसे में बड़सर विस क्षेत्र के हालातों में आगे सुधार होना अब दूर की बात नजर आ रही है। ऐसे में जनता के जेहन में सबाल उठ रहे है कि आखिर बड़सर विस क्षेत्र का विकास कौन करवाएगा। उधर बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बताया कि बड़सर क्षेत्र में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर में मिनी सचिवालय, बस अड्डे व पार्किंग की समस्या को सरकार के समक्ष कई बार उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को फिर से विधानसभा में उठाया जाएगा व इसे पूरा करवाने का प्रयास  किया जाएगा।