पांच दिन भी बाद भी नहीं लगा लापता सुभाष का काेई सुराग

उज्जव हिमाचल ब्यूराे। मंडी

औट गांव के सुभाष चंद (46) गत 23 अक्तूबर से लापता है और अभी तक इसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। सुभाष चंद पुत्र निक्का राम निवासी गांव, डाकघर और तहसील औट का स्थायी निवासी है। बीती 23 अक्तूबर को सुभाष पेशी में हाजिरी भरने जिला मुख्यालय पर स्थित कोर्ट में आया हुआ था। इसके बाद उसने मंडी से घर तक जाने के लिए ऑटो किया। पंडोह डैम से कुछ दूरी पर उसने ऑटो रूकवाया और ऑटो वाले को वापस जाने को कहा।

सुभाष चंद की पत्नी लीला देवी ने पंडोह पुलिस चौकी में दी अर्जी में बताया है कि उसकी अपने पति से शाम साढ़े पांच बजे बात हुई थी, जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है। अब न तो फोन लग रहा है और न ही वे घर तक पहुंचे हैं। इन्होंने पुलिस से सुभाष चंद को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

वहीं, ग्राम पंचायत औट के प्रधान भूषण वर्मा ने भी इस संदर्भ में पुलिस से ठोस और त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लापता की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं और संबंधित क्षेत्रों को भी इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है। जल्द ही लापता को तलाश कर लिया जाएगा।