सीएचसी रोहांडा में नहीं मिल रही कोविड टेस्ट की सुविधा

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सीएचसी रोहांडा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां इस कोरोना काल की विकट परिस्थिति में लोगों को सीएचसी रोहांडा में कोविड-19 टेस्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण स्थानीय लोगों में सरकार व विभाग के प्रति भारी रोष है। रोहांडावासियों का कहना है कि उन्हें अपने टेस्ट करवाने के लिए निहरी या लगभग 35 किलोमीटर दूर सुंदरनगर जाना पड़ता है। इस कारण लोगों भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों अपनी गाडिय़ों में जाना पड़ रहा है वहीं बसों में संक्रमण का खतरा भी लगातार बरकरार है। इसके अलावा बसों में पचास प्रतिशत सवारियों के नियम को लेकर उन्हें बस सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी रोहांडा में ही टेस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

क्या कहता है स्वास्थ्य विभाग

सीएचसी रोहांडा की चिकित्सा अधिकारी डॉ.पूजा ने कहा कि उनके पास बायो मेडिकल वेस्ट को ले जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। इस कारण अस्पताल में कोरोना के टेस्ट नहीं करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर बीएमओ रोहांडा और सीएमओ मंडी को लिखित रूप में भी सूचित करवाया गया था। लेकिन अभी तक बायोमेडिकल वेस्ट की सुविधा नहीं मिल पाई है।

क्या कहती हैं संबंधित पंचायत प्रधान

मामले में ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान इंद्र सिंह ने कहा कि उनके द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भी चिकित्सा अधिकारी और बीएमओ रोहांडा को भी कोविड-19 टेस्ट सुविधा देने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ दिनों में यह सुविधा नहीं मिल पाती है तो क्षेेत्रवासियों को मजबूरन संघर्ष की राह पडऩी पड़ेेेगी।