ऑनलाइन पढ़ाई : सिग्नल ढूंढने बच्चे पहुंच रहे जंगल

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर के कई गांवों में पिछले एक साल से मोबाइल सिग्नल न होने से प्रदेश शिक्षा विभाग की ऑनलाइन पढ़ाई की मुहिम पर सवाल उठ रहे हैं। सिग्नल की तलाश में स्कूली बच्चे घर से जंगल पहुंच रहे हैं। जंगली जानवरों के डर से अभिभावक अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं। बिझड़ी तहसील के गांव घंगोट कलां के बच्चे घरों से दूर जंगलों में पढ़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए उन्हें घर से 500 मीटर की दूरी पर जंगलों में आकर सिग्नल तलाश करके ऑनलाइन क्लास लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों को भी मोबाइल फोन पर बात करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस संदर्भ में पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के माध्यम से घंगोट कलां पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को भी भेजा था। लेकिन, अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

कुछ सेलुलर कंपनियों ने यहां आकर सर्वे भी किया लेकिन, इस क्षेत्र में किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क नहीं। इस संबंध में घंगोट पंचायत की प्रधान राज कुमारी का कहना है कि इस पंचायत के कुछ गांवों में शुरू से ही सिग्नल की समस्या रही है। अबकी बार पंचायत ने प्रस्ताव डालकर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भी अवगत कराया था। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों में अंकुर, विक्की फौजी, सुरजीत, विपन, सीता राम, बिमला देवी आदि का कहना है कि पहले तो मोबाइल से बात करने की ही बात थी लेकिन, अब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या के शीघ्र समाधान की गुहार लगाई है।