अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जल्द लगाएगा रक्तदान शिविर

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

  • कर्मचारियों की समस्या को राज्य स्तरीय बैठक में रखा जाएगा
  • 25 सितंबर को होगी राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक

जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक परिधि गृह कुल्लू में हुई। इसमें महासंघ द्वारा जिलाधीश कुल्लू को सौंपे गए 34 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला महासंघ के महासचिव यशवंत ठाकुर द्वारा सभी पदाधिकारियों को विस्तृत रूप में महासंघ के मौजूदा और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा का ब्यौरा दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से महासंघ को मजबूती देने और सदस्यता अभियान चलाने पर भी फैसला लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष आशु गोयल ने बताया कि शीघ्र ही जिला और खंड स्तर पर महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा इसके लिए जिला व खंड के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा चुका है। इससे पदाधिकारियों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा और हर वर्ग के कर्मचारियों को जिला और खंड स्तर पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

आशु गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक महासंघ के राज्य अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के साथ 25 सितंबर को होनी तय हुई है। जल्द ही जिला स्तर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आशु गोयल ने बताया की जिला में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य सलाहकार के जो पद रिक्त हुए हैं हाउस की अनुमति से जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी। बैठक में जिला महामंत्री, संजीव भारद्वाज, संजीव ठाकुर , नरेश , भोला राम, नरेश कौंडल , अमितोष भारद्वाज, चमन ठाकुर, खेम सिंह, संजीव खेम सिंह, रोशन लाल, डिने राम, लाल चंद,जय चंद, ऋतु गुप्ता,आदि मौजूद रहे।