नूरपुर पुलिस का नशा कारोबारियों पर चला डंडा…! 80 अफीम के पौधों किए जब्त

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

डीएसपी विशाल वर्मा ने आज बताया कि नुरपुर थाने के अन्तर्गत गगथ पुलिस चौकी के गांव वगुआ में किसी की मलियत भूमि से 80 पौधे अफ़ीम के मौके पर बरामद किए गए हैं। इस मामले में महेन्द्र को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। यह मामला नुरपुर थाने में एफआईआर-78 एन डी पी एस एक्ट के खिलाफ दर्ज करके मामले की छानबीन पुलिस की टीम द्वारा आरंभ कर दी है।

नुरपुर पुलिस को पहली बार इस क्षेत्र में अफ़ीम की खेती होन की पुष्टि हुई है। डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि इस मामले में मौके पर राजस्व टीम को बुलाया गया जिसकी छानबीन की गई कि भूमि वन या डीसी लैंड या सरकारी तो नहीं है। राजस्व विभाग टीम की जांच के वाद भूमि मलियत निकलने की पुष्टि के वाद पुलिस की टीम ने महेंद्र आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महेंद्र को अदालत में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें