नूरपुर सुलियाली अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं देने में नाकाम

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के सभी आयुष विभाग द्वारा सुलियाली अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा देने की उपनिदेशक आयुर्वेद की घोषणा की थी लेकिन पोल उस समय खुल गई जब मंगलवार को शाम लगभग 6 बजे सुलयाली निवासी इंद्रा देवी के परिजन उसको उसको पेट में दर्द तथा साँस लेने में तकलीफ़ होने पर इस उम्मीद से आयुर्वेदिकअस्पताल पहुँचे की अब उन्हें सुलियाली में ही इलाज की सुविधा मिलेगी। इंद्रा देवी के पति शिव कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुँचने पर वो ये देख कर हैरान हो गये की ना तो ड्यूटी पर कोई डॉक्टर है और ना ही ज़रूरी इंजेक्शन उपलब्ध हैं। तब उन्हें जल्दी से मरीज़ को लेकर नूरपुर जाना पड़ा उन्होंने लोगो से यह भी आग्रह किया कि आप इस अस्पताल में जाकर अपना समय ना व्यर्थ गवाएं।

यह भी पढ़ेंः मंडी में सायर पर्व की तैयारियां जोरों पर जगह-जगह सजी अखरोट की दुकानें

इस मामले में वार्ड मेंबर सुनील कुमार ने कहा कि ना तो आयुष विभाग 24 घंटे सुविधा देने में सफल रहा है। इस अस्पताल में बने 1 करोड़ की लागत के डॉक्टर आवास में केवल ताला सदा लगा रखता है। यहां पर विभाग यह सुनिश्चित करने में असमर्थ नज़र आ रहा है कि डॉ. उसमें उपलब्ध रहे। वही पंचायत उपप्रधान नरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने आयुष विभाग के निदेशक से भी यह निवेदन किया है कि जनता के टैक्स से बने इस 1 करोड़ के भवन में यदि वह डॉक्टर का रहना सुनिश्चित नहीं कर सकते तब इस भवन को पंचायत को दे दें।

ताकि जनता के पैसे का जनता के लिये सदुपयोग हो सके। गौरतलब है कि बीते दिनों हस्पताल में रात्रि को आपातकालीन अवस्था मे लाये जाने पर हस्पताल में कोई डॉक्टर ना मिलने पर अगले दिन पंचायत के लोगो द्वारा दिये गए धरने प्रदर्शन पर आयुष बिभाग ने आनन फानन में यहां 24 घण्टे सुविधा का आश्वासन स्थानीय लोगो को दे दिया था लेकिन जब इस सम्बंध में सह निदेशक डॉ राजेश नरियाल से बात करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया। वहीं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रश्मि अग्निहोत्री ने कहा कि डयूटी रोस्टर जारी हो चुका है लेकिन उस दिन डॉक्टर ना मिलने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है।

संवाददाताः विनय महाजन 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें