मंडी के ख्योड मेला स्थल में हलवाई का शव मिलने से सनसनी 

शुक्रवार रात को मेला स्थल पर दो कारीगरों ने गटकी शराब, सुबह एक मिला मृत अवस्था में

गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल सिंह ख्योड मेला स्थल पर शव मिलने के बादइ घटना की जांच करते हुए।

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

जिला स्तरीय मेला नलवाड़ ख्योड़ में मिठाई बनाने आए एक कारीगर की रहस्यमयी परिस्थितियों में जान जाने से मेला स्थल पर सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान टेक सिंह (45) पुत्र नरगु राम घनयार तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना गोहर से मिली जानकारी के अनुसार टेक सिंह अपने साथी लेखराज निवासी सुंदर नगर के साथ मिठाई बनाने का काम करता था। दोनों जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले में दुकान लगाने के लिए आए थे।

इस दौरान दोनों ने शुक्रवार रात शराब पी और जब सुबह लेखराज ने देखा कि उसका साथी टेक चंद काफी देर से सो रहा है उठ नहीं रहा तो उसने उसे उठाने की कोशिश की। मगर जब वह नहीं उठा तो उसने हिला कर देखा तो वह अचेत अवस्था में था। साथी ने अन्य दुकानदारों को जब बुलाया तो दुकानदारों ने उसे मृत पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना गोहर में इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मंडी में अरोपी प्रधान की जमानत खारिज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहर पुलिस मौके पर कर शव को कब्जे में लिया और दूसरे साथी के बयान लेकर मामला दर्ज कर दिया। थाना प्रभारी लाल सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसएचओ गोहर लाल सिंह ने बताया कि दोनों ने कौन सी शराब पी, इसकी जांच की जा रही है। उन्होनें कहा कि मौके पर एक दवाई भी मिली है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें