नाचन में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को, SDM बल्ह ने प्रदान की रिलीफ किटें

हिमाचल शिक्षा समिति के सौजन्य से इंफोसिस फाउंडेशन ने नाचन में लगाया आपदा राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर
हिमाचल शिक्षा समिति हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से इंफोसिस फाउंडेशन के माध्यम से नाचन क्षेत्र के हाटेशवरी मंदिर में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को फ्लड रिलीफ सरवाइवल किटें प्रदान की। इस आपदा राहत सामग्री वितरण समारोह में बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राहत प्राप्त करने वाले करीब 400 प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने शिरकत की। इस मौके पर SDM बल्ह स्मृतिका नेगी ने प्रभावित परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपदा के दर्द यहां बैठे आप जैसे लोग ही जान सकते है कि आपदा होती क्या चीज है।

उन्होंने कहा जब भयंकर बरसात थी और लोगों की जान पर जान बन आई थी तो इस बीच उनको भी घर से पापा का फोन आया कि हमारा पुराना घर गिर रहा है। एसडीएम स्मृतिका नेगी ने कहा कि उन्होंने पापा को बोला कि पहले लोगों की जान बचानी है अपना घर बाद में देख लेंगे। नेगी ने कहा कि आज जिस तरह से इंफोसिस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावितों के लिए राहत बांटी है यह एक सराहनीय कार्य है। इस मौके पर SDM ने नाचन की 55 पंचायतों के 400 में से शिमला जिला को मिलाकर 250 प्रभावित परिवारों को राहत किटें बांटी।

यह भी पढ़ें: मंडी के ख्योड मेला स्थल में हलवाई का शव मिलने से सनसनी

इस मौके पर हाटेशवरी माता मंदिर कमेटी ने अपनी तरफ से प्रधान नन्द लाल ठाकुर की अगुवाई में आपदा राहत लेने आए प्रभावितों को धाम भी खिलाई। इस मौके पर बलन्टियरों देव राज राणा, रविन्द्र राणा, सोहन सिंह ठाकुर, टेक सिंह, सूबेदार गुरी सिंह, नन्द लाल ठाकुर, धर्म सिंह, लाल सिंह यादव, मुकेश चन्देल, मनोज ठाकुर, मनोज शर्मा, शुभाष ठाकुर, कर्ण सिंह ठाकुर, सुभाष राणा, विवेक पटियाल, नरेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर और पवन कुमार ने भाग लिया और प्रभावितों की इस मौके पर मदद की।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें