नालागढ़ अस्पताल के ब्लड बैंक का उदघाटन करने पहुंचे महामहिम राज्यपाल

now-blood-bank-has-started-in-nalagarh-hospital
नालागढ़ अस्पताल के ब्लड बैंक का उदघाटन करने पहुंचे महामहिम राज्यपाल

नालागढ़। नालागढ़ अस्पताल में अब ब्लड बैंक शुरू हो चुका है। सोमवार को ब्लड बैंक का विधिवत रूप से महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उद्घाटन किया जबकि रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद हुई। ब्लड बैंक के खुलने से अब लोगों को रक्त के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। ब्लड बैंक के स्थापित होने से प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन तथा इस के सीमावर्ती क्षेत्र वासियों को इलाज के दौरान मरीजों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। ब्लड बैंक में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए है, जिन पर करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है।

बता दें कि ब्लड बैंक संचालन के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। स्टाफ में एक एमडी पैथोलॉजिस्ट, एक चिकित्स्क, 2 स्टाफ नर्स, 2 टेक्नीशियन, 1 कॉउंसलर तैनात किए गए है। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि बीबीएन इंडस्ट्री द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ इक्यूपमेंट इंडस्ट्री द्वारा दिए जा चुके हैं। अर्लेकर ने कहा कि ब्लड बैंक की एरिया में बहुत ज़रूरत थी जो कि अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करने में रेडक्रास की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी का कार्यालय दिल्ली में है जिसमें प्रतिनिधि के तौर पर रेडक्रास हिमाचल की अध्यक्षा साधना ठाकुर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करने की पैरवी कर रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।