कांगड़ा सेवियर संस्था की तरफ से वीरेंद्र चौधरी ने दिए मुख्यमंत्री को ब्लड बैंक व रक्तदान के लिए कई सुझाव

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अस्पतालों मैं जरूरतमंद लोगों की रक्तदान करके जान बचाने वाली कांगड़ा की संस्था कांगड़ा सेवियर की तरफ से संस्था के प्रधान वीरेंद्र चौधरी ने दिए प्रदेश मुख्यमंत्री को ब्लड बैंक व रक्तदान के लिए कई सुझाव दिए हैं। इनमे उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी से प्रदेश के बड़े.बड़े अस्पतालों मैं पी आर बी सी और प्लेटलेट्स मशीन लगाने का अनुरोध किया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त के यह कंपोनेंट पाने के लिए संघर्ष ना करना पड़े। साथ ही साथ वीरेंद्र चौधरी ने उन प्रत्येक व्यक्तियों के लिए विशेष अवकाश की मांग की है जो निस्वार्थ भाव से किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए बिना किसी जान पहचान के स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं।

वीरेंद्र चौधरी जी ने भी पंजाब राज्य की तरह हिमाचल में भी यह विशेष अवकाश शुरू करने के लिए सरकार से अपील की है ताकि व्यक्ति और ज्यादा मात्रा में अस्पतालों मैं जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करे। इसके साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक की टाइमिंग को बढ़ाने की भी बात की है, ताकि वह कर्मचारी और छात्र जो अपनी दिनचर्या के चलते ब्लड बैंक के निर्धारित समय पर अस्पताल में जाकर रक्त दान नहीं कर पाते हैं वह बाद में जाकर उस दिन अस्पताल में रक्तदान कर सकें। वर्तमान मैं ब्लड बैंक 10 बजे प्रातः से 4 बजे सायं तक रक्त लेते है और यदि ब्लड बैंक का समय थोड़ा सा भी बढ़ा दिया जाता है तो कर्मचारी सायं 5 बजे के बाद भी अस्पतालों मैं जाकर रक्त दान कर सकेंगे।

इस से अस्पतालों मैं आ रही रक्त की कमी काफी हद तक कम हो सकेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से ये भी मांग की है की ब्लड बैंक मैं डोनर की रिफ्रेशमेंट का मूल्य भी बढ़ा कर 50 रुपए कर दिया जाए और छात्रों के ब्लड डोनेशन के प्रमाण पत्रों को भी राज्य सरकार भर्ती के समय विचार मैं रखा करे। विरेंद्र चौधरी जी का कहना है कि रक्तदान एक नैतिक जिम्मेवारी है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को निभाना चाहिए। कोविड के बाद वैसे भी अस्पतालों में रक्त की कमी बहुत बढ़ चुकी है। संस्था के लोग रोजाना कांगड़ा व धर्मशाला के अलावा और जिलों के भी बाकी अस्पतालों मैं जाकर रक्तदान करते है। उन सभी के अलावा भी प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह मानवता की मिसाल देने के लिए स्वयं आगे आकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करें क्योंकि उनकी एक रक्तदान यूनिट तीन व्यक्ति की जान बचा सकती है और किसी को नया जीवन दे सकती है।