हिंदी विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का किया आयोजन

बड़सर कांग्रेस ने बिझड़ी बाजार में निकाली महंगाई पर रोष रैली

अरूण पठानिया। रैहन

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में शनिवार को हिंदी विभाग द्वारा ‘आधुनिक तकनीक और हिंदी’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ. अशिथ कुमार मिश्रा संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश और विशिष्ट वक्ता के रूप में बालेंदु शर्मा दाधीच, निदेशक भारतीय भाषाएं और सुगम्यता और माइक्रोसॉफ्ट उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय पठानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुख्यातिथि अशिथ कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में भाषा की सरलता और सहजता पर बल देते हुए हिंदी भाषा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की पहल की। वक्ता के रूप में आमंत्रित बालेंदु शर्मा दाधीच ने हिंदी भाषा और आधुनिक तकनीक के विभिन्न पहलुओं को साझा करते हुए कहा कि हिंदी की सबसे बड़ी तकनीकि चुनौती है। जागरूकता का अभाव, उन्होंने अपने प्रस्तुति के माध्यम से यह बात भी कही की अब तकनीकि हमारे सामने हैं और हम पर निर्भर करता है कि हम अपने कार्य को बेहतर
कैसे बनाएं।

विषय प्रस्तुति के दौरान बालेंदु ने हिंदी के विभिन्न फ़ॉन्ट्स, हिंदी टाइपिंग के विभिन्न तरीके, हिंदी कीबोर्ड्स, माइक्रोसॉफ्ट की नई तकनीक ‘आई कंट्रोल’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कप्यूटिंग व रिमोट वर्क आदि की जानकारी और उसके प्रयोगको सरलतम तरीके से साझा किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्या नेहा मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य पंडित विपन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार, पंकज चांडक व महाविद्यालय के अधीक्षक रविंद्र धीमान, लिपिक दिनेश कुमार की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के 90 विद्यार्थियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।