सरकार चुनाव से पहले पुरीं करें कर्मचारियाें की चिर लंबित मांगें : महासंघ

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर डॉ. संजीव गुलेरीया प्रदेश अध्यक्ष न्यू पेंशन स्कीम रिटायर कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश ने आज (शनिवार) काे यहां एक प्रैस वार्ता में सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों अधिकारियों की चिरलंबित मांगें 2022 चुनाव से पहले पुरी की जाएं। न की घोषणाएं की जाए। प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था पटरी से नीचे उतर गई है। डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि सरकार सरकारी सेवा में नियमित रोजगार युवाओं को प्रदान करें।

सरकार जो न‌ई भर्तियां विभिन्न विभागों में कर रही हैं, उनमें अनुबंध प्रथा और वेतन विसंगतियों को खत्म करें, पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण न करें सरकार। डॉ. संजीव गुलेरीया ने रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी वर्ग भी पुरानी पेंशन बहाल करने की सरकार से पुरजोर मांग करें।

उन्होंने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की सरकार ने तो प्रदेश की जनता, गरीब मजदूर वर्ग, पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा, किसान वर्ग, अनुबंध कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और करुणामूलक नाैकरी के इंतजार में धरना-प्रदर्शन कर रहे युवक, विधायकों, सांसद, मंत्रियों व मुख्यमंत्री की भी पेंशन बंद करवा कर ही दम लेंगे।