अब हिमाचल आने के लिए साथ लानी होगी कोरोना रिपोर्ट, तभी मिलेगी एंट्री

उज्जवल हिमाचल । शिमला 

हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है। इसके चलते  हिमाचल सरकार कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। बीते मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर के साथ अधिकारियों की इस मामले पर विस्तृत चर्चा की गई है।

पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और गुजरात जैसे राज्यों के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हिमाचल में भी संक्रमण की रफ्तार न बढ़े, इसके लिए सरकार यह फैसला ले सकती है। हाईलोड सिटी से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने की तैयारी है। अब नौ अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर विस्तृत चर्चा होनी है।

सरकार ने उपायुक्तों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन सैंपल का आंकड़ा 8 हजार और इससे ज्यादा तक ले जाएं। प्रतिदिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य दिया गया है। हालांकि, बीते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 63 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी है।