गर्मियों में बेझिझक पहनें स्लीवलेस ड्रेस

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्लीवलेस ड्रेस तो हर किसी की निकल आती है। लेकिन कई बार लड़कियां इसे पहनने से कतराती हैं। वजह है अंडरआर्म्स का कालापन। लगातार क्रीम और शेविंग की वजह से हाथों के नीचे का ये हिस्सा गहरे रंग का हो जाता है। जिसकी वजह से तो कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नही होगा। अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का लगातार इस्तेमाल त्वचा पर फर्क दिखाएगा। तो चलिए जानें क्या हैं वो नुस्खे।

विटामिन ए, बी और सी से भरपूर आलू हमारी संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। आलू के रस को अंडरआर्म्स में लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आलू की बजाय आप नींबू भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में ब्लीचिंग के ऐसे गुण मौजूद हैं, जो अंडरआर्म के कालेपन को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट भी करते हैं।

नींबू के स्लाइस काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ें या फिर रुई के फाहे नींबू के रस में डुबोकर त्वचा पर रगड़ें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। आधे कटे नींबू के बचे छिलके में थोड़ी-सी चीनी मिलाकर प्रभावित जगह पर स्क्रबिंग करने से वहां का कालापन दूर होता है।

डार्क अंडरआर्म से छुटकारा पाने में नेचुरल ब्लीचिंग गुणों से भरपूर खीरा भी सहायक है। इसके लिए आप चाहें, तो अंडरआर्म पर खीरे के पतले स्लाइस काटकर रगड़ सकती हैं। खीरे के स्लाइस को प्रभावित जगह पर 20 मिनट के लिए रखें और सादे पानी से धो लें।

अंडरआर्म्स की काली होती जा रही त्वचा को एक्सफोलिएट करके रंगत निखारने में बेकिंग सोडा कारगर है। इसके प्रयोग से पसीने की वजह से बंद हुए स्किन के रोमछिद्र खुल जाते हैं और पसीने की दुर्गन्ध भी दूर होती है।  दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर तैयार पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाकर हल्की-हल्की मसाज करें। 15-20 मिनट बाद धो लें। इसे सप्ताह में एक बार लगाएं।