500 रुपये में प्रदेश की निजी लैब में भी आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा सकेंगे लोग

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ते बोझ को देखते हुए प्रदेश में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट निजी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों भी किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने दरें निर्धारित कर दी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 500 रुपये प्रति सैंपल निर्धारित किए गए हैं। घर से सैंपल एकत्रित करने के लिए 750 रुपये प्रति सैंपल निर्धारित किए गए हैं। निजी लैब और अस्पताल निर्धारित दामों से अधिक फीस नहीं वसूल सकेंगे और उन्हें निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकारी क्षेत्र में परीक्षण को आगे बढ़ाने केलिए स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आरटी-पीसीआर शुरू करने के मामला उठाया है।

वर्तमान में राज्य में सरकारी क्षेत्र में कुल आठ आरटी-पीसीआर लैब, 25 ट्रू-नेट लैब और दो सीबी-एनएएटी लैब हैं। राज्य ने निजी क्षेत्र में रैट और ट्रू-नेट के माध्यम से परीक्षण के लिए दर निर्धारित की है। इसके अलावा राज्य नई मशीनों की खरीद के माध्यम से मौजूदा प्रयोगशालाओं की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। निजी अस्पतालों व प्रयोगशालाओं को अब आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दी है। नमूना संग्रह, परिवहन, परीक्षण (जैव-सुरक्षा सावधानियों सहित) और बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जारी किए गए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन संबंधित अस्पताल व प्रयोगशाला द्वारा किया जाएगा।