जानें एक्सरसाइज करते समय मास्क पहनना है कितना सुरक्षित

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

आमतौर पर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि एक्सरसाइज या मॉर्निंग वॉक के दौरान मास्क पहनना सुरक्षित है या नहीं? इसी विषय पर हाल ही में इटली की मिलान यूनिवर्सिटी और मोनजिनी कार्डियोलॉजी सेंटर के शोधकर्ता अपने एक शोध के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि जिम में एक्सरसाइज करते समय या पार्क जैसे सार्वजनिक स्थलों पर वॉक करते समय मास्क पहनना पूरी तरह सुरक्षित है। इसकी वजह से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। जिम में एक साथ कई लोग एक्सरसाइज कर रहे होते हैं। इस दौरान लोगों की सांस की गति तेज हो जाती है, जिससे उनके मुंह में ड्रॉपलेट्स के अति सूक्ष्म कण आसपास के वातावरण में तेजी से फैलते हैं, नतीजतन संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार इंडोर जिम में मास्क पहनने से लोगों के बीच कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस शोध में कुल 100 प्रतिभागियों को दो समूह में बांटा गया था, जिनमें से एक को एक्सरसाइज के दौरान मास्क पहनने को कहा गया और दूसरे को ऐसा करने से मना किया गया। फिर दोनों समूह के लोगों की सांस, हृदय गति, ब्लडप्रेशर और एक्सरसाइज के प्रभाव को आंकने के लिए विस्तृत जांच की गई। शोधकर्ताओं के अनुसार मास्क पहनने वाले लोग संक्रमण से पूर्णतः सुरक्षित थे, जबकि मास्क न पहनने वाले लोग आंशिक रूप से संक्रमित थे, इसलिए वैज्ञानिकों ने लोगों को यह सुझाव दिया कि जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए, इससे व्यक्ति हर प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रहता है।