वैक्सीन के दो डोज लगवाने के बाद भी 68 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

पांच मई को कोरोना टेस्ट में पाया गया था संक्रमित

एसके शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत मक्कड़ के कठुलग गांव के 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। किशोर चंद ने पांच मई को कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें वह संक्रमित पाया गया। दो दिन बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे हमीरपुर कोविड केयर सेंटर ले गए, लेकिन उसी रात तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया।

दो दिन बाद बिगड़ी तबीयत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया गया था शिफ्ट

जहां बुधवार सुबह किशोर चंद ने दम तोड़ दिया। किशोर चंद वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा चुका था और गांव की एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में भी गया था। मंगलवार को उसके संपर्क में आए लोगों के भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं। बीएमओ गलोड़ एसके गौतम ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। जिसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसके पैतृक गांव में ही किया जाएगा।

नहीं थम रहा कोरोना कहर, देश में एक दिन में 3.62 लाख नए केस, दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में