अब संजौली-ढली के बीच नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम, क्योंकि पूरा हो गया है टनल का निर्माण

ढली डबललेन का सीएम ने उद्घाटन किया

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला के संजौली और ढली को जोड़ने वालीं नई टनल का आगाज हो गया है। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टनल का उद्घाटन किया औऱ आम जनता के लिए इसे खोल दिया। सीएम के साथ मंत्री अनिरूद्ध सिंह औऱ मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि ढली में इससे पहले, 172 साल पुरानी टनल से आवाजाही हो रही। यह वन टनल वन वे थी। इस वजह से यहां पर काफी ट्रैफिक जाम रहता था लेकिन अब इस टनल के साथ ही नई डबललेन टनल बनाई गई है, जिसका सीएम ने आगाज किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि टनल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था। हमारी सरकारी ने कार्य में तेजी लाई गई। टनल से न केवल यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटन को भी लाभ मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें