कांगड़ा की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर…! नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक सीपीएस चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कांगड़ा विधानसभा आने पर भव्य स्वागत किया। इसी के साथ उन्होंने कांगड़ा के सभी विकास कार्यों व आधी अधूरी पड़ी योजनाओं से अवगत करवाया और योजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चल रही सड़कों पर पानी पीने की योजना, जलाड़ी खर्ट में बनडेर खड्ड पर बन रहे पुल, कोहाला गांव में बन रहे मांझी खड्ड पर पुल दौलतपुर में 8 करोड़ से बनने वाला बिजली विभाग का 32 केवी स्टेशन , मटौर में गवर्नमेंट कॉलेज की 11 करोड़ रुपए से बनने वाली बिल्डिंग, माता ब्रजेश्वरी सराय जो की डेढ़ करोड़ रुपए से बनने वाली थी जोकी साढ़े तीन करोड़ की बनी है उसपर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि दौलतपुर में 6 गांव की पानी पीने की योजना जो की धीमी गति से सात साल से बनकर अधूरी पड़ी हुई है 6 गांव में 4 हजार सरकार ने गरीब जनता को नलके लगवा कर देने थे अभी तक नही लगे हैं 16 करोड़ रुपए की गांव महेरना, त्यारा, बेदी में पानी पीने की योजना शुरू की गई थी पानी की योजना धीमी गति से चली है। 1400 कनेक्शन गरीब जनता को मुफ्त लगने थे नही लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 10 माह से धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांट

कोहाला गांव में 2 करोड़ रुपए की पानी की योजना शुरू नही की गई है रानीताल गांव में चार गांव को 8 करोड़ रुपए की पानी पीने की योजना जनता तक नहीं पहुंच रही 1500 पानी के कनेक्शन गरीब जनता को घर घर लगवा कर देने है अभी नही लगे हैं रजियाणा बांध खास में 2 करोड़ रुपए की पानी की योजना बंद पड़ी है 400 पानी के कनेक्शन मुफ्त लगवाने थे नही लगवाए गए दौलतपुर जलाड़ी में पानी की योजना टोटली टूट गई नष्ट हो गई है। सीधा नदी से पानी उठाया जा रहा है। जोकि जनता के स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

उन्होेंने बताया कि बरसात कुछ ही समय के बाद आने वाली है और अब भी थोड़ी सी वर्षा होने पर पानी खराब हो जाता है। इसी के चलते उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में तकनीकी कार्य की कमी के कारण करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए गए लेकिन जनता दूषित और गंदा पानी-पीने को मजबूर है करोड़ो रुपए इस योजना पर बर्बाद हो गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें