सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 10 माह से धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांट

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

देश में लगातार बढ़ते वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रदेश भाजपा के प्रमुख वक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने सूख्खू सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में पूर्व जयराम सरकार के समय वैश्विक महामारी कोरोना आई जिससे निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की जयराम सरकार ने मरीजों को राहत पहुंचाई।

कोरोना से निपटने के लिए पूर्व सरकार ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए प्लांट स्थापित किए थे। लेकिन आज यह ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हुए हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूर्व भाजपा सरकार ने सि विल अस्पताल सुंदरनगर में प्रेशर स्विंग एड्जॉर्प्शन प्लांट (पीएसए) की बड़ी सौगात दी थी। लेकिन डेढ़ करोड़ की लागत से बना यह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट बीते 10 माह से धूल फांक रहा है। इस प्रकार से वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पोल खुल गई है।

ऑक्सीजन प्लांट चलाने वाले ऑपरेटरों को नौकरी से सरकार द्वारा निकालना बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व सरकार ने कोविड से निपटने के लिए कोरोना वारियर्स नियुक्त किए थे उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी देने की बजाय नौकरी से निकाले जाने के लिए भविष्य में जानी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में दूरसंचार क्रांति लाने का किया काम

पूर्व सरकार के समय विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर युवाओं को नौकरी पर रखा गया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया है। जंवाल ने कहा कि युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है और इसका जबाब युवा वर्ग लोकसभा चुनाव-2024 में भलीभांति कांग्रेस पार्टी को देगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें