ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा IGMC व PGI: डॉ. भानू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन पिछले कल यानी सोमवार से शुरू हो गया है। एक सप्ताह तक रोजाना मरीजों की ओपन हार्ट सर्जरी की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा अब लोगों को टांड़ मेडिकल कॉलेज में ही मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आईजीएमसी शिमला से डॉक्टरों की टीम टांडा आई है जिनकी देख-रेख में टांडा मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मरीजों के ऑपरेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को पहली बार टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपन हार्ट सर्जरी का सफल ऑपरेशन हुआ हैं इसके के बाद दूसरे दो मरीजों के ऑपरेशन किए गए और अब एक सप्ताह तक रोजाना मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉडजी विभाग के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एक पर्फ्यूनिश्ट खुद मरीजों का ऑपरेशन किया करेंगे।

यह भी पढ़ेंः नंदरूल से सलोल सड़क डेढ़ महीने के बाद हुई आवाजाही के लिए बहाल

चंबा, हमीरपुर व मंडी आदि जिलों के मरीजों को मिलेगी सुविधा

उन्होंने कहा कि टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी होने से कांगड़ा के साथ-साथ चंबा, हमीरपुर व मंडी आदि जिलों के मरीजों को नजदीक में यह सुविधा मिल सकेगी। टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए दिसंबर 2022 से तैयारी शुरू कर दी गई थी। दिसंबर से ही डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सोमवार को जिस मरीज का दिल का ऑपरेशन किया गया है अब वह बेहतर महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को ही उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया था और आज भी मरीज स्थिर हालत में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जोकि भी उपलब्धी इस संस्थान में हो रही है। यह सब मुख्यमंत्री और नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बारी के प्रयासों से ही हो रहा है। पूरा टांडा मेडिकल कॉलेज का स्टाफ व क्षेत्रवासी इसके लिए उनके आभारी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें