तकीपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य अत्री का बच्चों को संदेश- नशे से रहें दूर

Takipur College Principal Atri's message to the children - stay away from drugs

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ABV राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह के बाद कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. के.एस.अत्री ने छात्र छात्राओं को कार्यकम के सफलतापूर्ण पूरा होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, खेल क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर उनकी उपलब्धियों पर व कॉलेज का नाम रोशन करने पर बधाई दी। कॉलेज के कुछ बच्चों ने खेलकूद, सांस्कृतिक व एकेडमिक गतिविधियों समेत हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा पियुषा ठाकुर ने आज पुरुस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के साथ-साथ अपनी विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों पर काफी इनाम प्राप्त किए है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष मार्च से उनके कॉलेज में एनएसएस की शाखा भी शुरू हुई है। जिसमें इस कॉलेज के डेढ़ सौ छात्र छात्राओं को शामिल किया जाएगा। अब तक कुल 56 छात्र-छात्राओं को एनएसएस शाखा में शामिल किया जा चुका है। उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को एनएसएस में शामिल किया जाए ताकि भविष्य में छात्र छात्राओं को बेहतरीन सेवा क्षेत्र में जाने का आसानी से अवसर मिल सके। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चें को संदेश देतें हुए कहा कि नशे से सभी बचे व कॉलेज में हो रही नई गतिविधियों में बढ़चढ कर भाग लें।

यह भी पढ़ेंः ABV कॉलेज की पियुषा ने खेल के क्षेत्र में कॉलेज का नाम किया रोशन

इस कॉलेज के एनएसएस में शामिल बच्चों के दो साल के कैंप के बाद एक हफ्ते का कैंप विशेष कैंप लगेगा जिसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से पैसा दिया जाता है। जो भी छात्र छात्राएं इस कैंप में भाग लेंगे उन्हें 2 प्रतिशत अधिक नंबर भी भविष्य की परीक्षाओं में मिलेंगे। उन्होंने अपने कॉलेज में शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक की कमी पूरी करने के लिए भी मांग की। ज्योग्राफी, वोकल, सोशियोलॉजी के अध्यापकों के भी इस कॉलेज में सेवाएं देने की उन्होंने मांग की। ताकि बच्चों को उनके घर के समीप इस कॉलेज में बेहतरीन शिक्षा मिल सके।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।