एनपीएस कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत

NPS employees welcomed the Chief Minister's statement
एनपीएस कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के पेंशन बहाली के बयान का स्वागत किया है। एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने प्रेस को दिए गए बयान में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को पूरे हिमाचल के आम नागरिकों ने भी समर्थन देते हुए 40 सीटें कांग्रेस पार्टी को दी है।

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जिला प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री एक कर्मचारी के बेटे हैं, इसलिए पेंशन की अहमियत को समझते हुए उन्होंने पहली कैबिनेट में पेंशन बहाली का निर्णय लिया है। जिला प्रधान ने कहा कि पेंशन बहाली से हर साल प्रदेश सरकार को लगभग 1600 करोड़ की राशि जो प्रदेश से बाहर एनपीएस राशि के रूप में भेजनी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले- सयंम बरतें पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस सरकार करेगी हर वादा पूरा

वह भी अब बच जाएगी और मात्र 500 करोड़ के लिए देने होंगे। इससे 1100 करोड़ की राशि प्रदेश में विकास के लिए इस्तेमाल हो पाएगी। यह पैसा पहले पूंजीपतियों को दिया जा रहा था, जिला प्रधान ने कहा कि पेंशन जारी करने से प्रदेश की वितीय स्थिति खराब नहीं होगी अपितु सुधरेगी।

उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी आग्रह किया है कि 2003 से ही इस अधिसूचना को लागू किया जाए। जिससे रिटायर हुए कर्मचारियों को इसका सबसे पहले लाभ मिलें क्योंकि 2000 से 3000 रुपए में बुढापा काट रहे कर्मचारियों की हालत बहुत दयनीय है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।