NTPC ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 977.07 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
देश की सबसे बडी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत उत्पादन में दिन प्रतिदिन ऊंंचाईयों को छू रही है। एनटीपीसी ने इस एक नया रिकार्ड बनाते हुए एक दिन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 977.07 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का किया। जानकारी देते हुए एनटीपीसी कोलडैम के लोक संपर्क अधिकारी प्रवीण भारती ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा हासिल इस उपब्धि में एनटीपीसीए इसकी सहयोगी कंपनियों तथा संयुक्त उपक्रमों द्वारा विद्युत उत्पादन शामिल है। इससे पहले एक दिन का सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन 12 मार्च 2019 को 935.46 मिलियन यूनिट था।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के 5 संयंत्र छतीसगढ में कोरबा, सीपत तथा लारा पावर प्रोजेक्ट,उड़ीसा में तालचर कनिहा तथा हिमाचल प्रदेश में कोलडैम हाइड्रोपावर स्टेशन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत लोड फैक्टर(पीएलएफ) हासिल किया। प्रवीण भारती ने कहा कि 62910 कुल स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी लिमिटेड के पास कुल 70 पावर स्टेशन हैं। इसमें 24 कोयला,7 गैस या द्रव ईंधन,1 हाइड्रो,13 नवीकरणीय उर्जा सहित  25 सहयोगी तथा संयुक्त उपक्रम के पावर स्टेशन हैं।

Comments are closed.