नुरपूर पुलिस ने 400 लीटर अवैध कच्ची लाहन को ढूंढ कर किया नष्ट

Nurpur police found and destroyed 400 liters of illegal raw lahan
नुरपूर पुलिस ने 400 लीटर अवैध कच्ची लाहन को ढूंढ कर किया नष्ट

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर जिला पुलिस के तहत फतेहपुर थाना के अन्तर्गत चौकी रे की ग्राम पंचायत रियाली में पंजाब की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में झाड़ियों व सरकंडों में अवैध रूप से कच्ची लहान को छुपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस चौकी रे की टीम ने भजन जरियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में दबिश दी।

तलाशी अभियान के दौरान झाड़ियों, सरकंडों वह खेतों के बीच में छुपा कर रखी गई कच्ची लाहन को पुलिस टीम द्वारा खोज निकाला गया। जिस पर मौके पर ही पुलिस टीम ने लगभग 400 लीटर इस कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पंजाब के साथ लगते इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा पहले भी इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंः मंडी में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का अपनी मांगों को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शन


लेकिन सीमांत क्षेत्र होने के कारण पंजाब के साथ सीमा सटी होने के कारण पंजाब व स्थानीय क्षेत्र के कुछ लोग हिमाचल की सीमा में मंड क्षेत्र में झाड़ियों व सरकंडों की आड़ लेकर अवैध रूप से लाहण को तैयार करते हैं।

क्षेत्र में इस शराब को बेचने के कार्य में संलिप्त है। इस बारे में फतेहपुर थाना प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया था जिसमें लगभग 400 लीटर अवैध कच्ची लाहन को ढूंढ कर नष्ट कर दिया गया। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।