नर्सरी ए ने बम-बम भोले मस्ती में डोले पर वाहवाही लूटी

जीएवी स्कूल में नर्सरी की एडमिशन दिसंबर से होंगी शुरूः प्रधानाचार्य

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में 2024 सत्र के लिए नर्सरी की एडमिशन दिसंबर माह से होगी और जनवरी से ही क्लासें शुरू कर दी जाएंगी ,ताकि अप्रैल तक बच्चे अपनी कक्षा में आराम से पढ़ सकें। यह घोषणा प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने वार्षिक उत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम में की।नर्सरी से चौथी कक्षा के इस पहले दिन के कार्यक्रम में 500 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर रिपोर्ट पढ़ी और अभिभावकों से अपील की कि छात्रों को निरंतर स्कूल भेजें।

मुख्य अतिथि अजय वालिया ने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चे फूल की तरह होते हैं और आप इन्हें जैसे संस्कार देंगे यह वैसे ही बनेंगे। मैनेजमेंट कमेटी मेंबर एम एस रियात ने भी संबोधित किया। स्वागत है श्रीमन्न आपका वेलकम सॉन्ग से बच्चों की प्रस्तुतियां शुरू हुई। कक्षा पहली के छात्रों ने राधे-राधे तेरे बिना कृष्ण लागे आधे -आधे , सीनियर केजी के छात्रों में एरोबिक डांस व नर्सरी ए ने बम बम भोले- मस्ती में डोले, नर्सरी ब ऩे इतनी सी हंसी पर वेस्टर्न डांस कर दर्शकों को भाव भिवोर किया।

यह भी पढ़ेंः डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन

जूनियर केजी ने जूबी डूबी ,जूनियर केजी ब ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए पर सुंदर सी प्रस्तुति दी। सीनियर केजी के बच्चों ने छम्मक छल्लो, सीनियर केजी बी ने पंजाबी डांस कर समां बांधा।कक्षा दूसरी के बच्चों ने आओ स्कूल चले हम,व कक्षा तीसरी के छात्रों ने रोहडू जाना मेरी आमिए पर डांस कर हिमाचल की संस्कृति की छठा बिखेरी। कक्षा तीसरी के बच्चों ने स्वच्छता पर जागरूकता स्किट पेश की। कक्षा चौथी सी ने गलती से मिस्टेक कर लें व कक्षा चौथी ब ने भावो कहंदी है पर शानदार प्रस्तुतियां पेश की। मुख्य अतिथि की अपील पर अभिभावकों ने हिमाचली गानों पर डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें