विश्कर्मा दिवस के अवसर पर शक्तिपीठ नैना देवी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में आज विश्कर्मा दिवस के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट सुबह जल्दी खोल दिए गए थे, लेकिन दोपहर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर के पास उमड़ पड़ी और जगह-जगह पर एक्स सर्विसमैन फौजी और होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा। आज दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ फ्लाईओवर को पार कर गई और श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में और लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा गया।

आज विश्कर्मा-डे होने के कारण ज्यादातर फैक्ट्रियां, गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट बंद होती है, जिस कारण काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कई श्रद्धालु दिवाली के अगले दिन माता को भेंट चढ़ाने के लिए भी मां का आशीर्वाद लेने के लिए दरबार में पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ पर एक्स सर्विसमैन फौजियों और होमगार्ड के जवानों ने पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखा है।