बैंक की नीतियों से नाराज़ हुआ अधिकारी वर्ग

अखिलेश बंसल। बरनाला

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गलत नीतियां लागू की जा रही हैं, जिसके विरोध में आम जनता नहीं, बल्कि खुद अधिकारी वर्ग ने ही विरोध करना शुरू कर दिया है। गौरतलब हो कि ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर फेडरेशन के झंडे तले बैंक ऑफिसर की संगरूर इकाई के अधिकारी वर्ग ने पटियाला स्थित सर्कल ऑफिस के द्वार पर दो दिन की हड़ताल की।

बैंक के दिल्ली स्थित मुख्यालय को लिखित पत्र द्वारा चेतावनी दी है कि अगर बैंक ने अपनी मुलाज़िम विरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया, तो बैंक ऑफिसर फेडरेशन द्वारा सख्त कदम उठाना पड़ेगा, जिसके लाभ व नुकसान की ज़िम्मेदारी बैंक की होगी।

जानकारी देते ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर फेडरेशन (संगरूर इकाई) के सचिव जतिंदर मलहोत्रा ने बताया कि बैंकों को बंद करने की आड़ मेंड्रास्टिक स्टाफ को बैंक शाखाओं से घटाया जा रहा है, नई ब्रांचों की स्थापना नहीं हो रही सहित कई मुख्य एवं अहम मांगें हैं।