प्रदेश में सभी कर्मचारियों को दी जाए पुरानी पेंशन : यूनियन

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन के कोटला यूनिट का सम्मेलन कोटला में प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन के जिला संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए अश्विनी ठाकुर ने कहा की बोर्ड प्रबंधक जूनियर टी-मेट, जूनियर हेल्पर, जेओ आईटी के पदोन्नति नियम बनाने में भी असफल रहा है और पिछले करीब डेढ़ वर्ष से सर्विस कमेटी की मीटिंग का न होना बोर्ड प्रबंधक वर्ग की कार्यप्रणाली के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाता है। सर्विस कमेटी की बैठक ना होने के कारण बहुत सारे मसले पैंडिंग पड़े। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रदेश सरकार से यह मांग भी करती है कि हिमाचल प्रदेश में सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाए।

इस अवसर पर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल विशेष तौर पर सम्मेलन में उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग विद्युत बोर्ड में आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समाप्त करें। अपने स्तर पर बोर्ड में भर्तियां करें और पिछले करीब 10 से 15 वर्षों में आउटसोर्स के माध्यम से जो कर्मचारी अपनी सेवाएं विद्युत बोर्ड को दे रहे हैं, उन्हें एक पॉलिसी बनाकर विद्युत बोर्ड में कर्मचारी बनाया जाए, सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा जो और सोर्स कर्मचारी आज से पहले रखे गए हैं, उससे इन कर्मचारियों का शोषण सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाता रहा।

राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल कहां की बोर्ड में विद्युत 1990 में विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या 43 हजार थी और कंज्यूमर 9लाख था। आज के इस दौर विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की तदाद काफी घट चुकी हैं। नूरपुर यूनिट के यूनिट सचिव अरुण सहोत्रा ने कहा की बोर्ड में बनी आवासीय कॉलोनी की जो बिल्डिंग हैं, उनकी इतनी जर्जर हालत मैं है की वहां कर्मचारियों को मकानों में रहने के लिए प्राइवेट क्वाटर लेने पड़ रहे हैं। बोर्ड प्रबंधक वर्ग से पुर जोर मांग करती है कि आवासीय मकानों के रखरखाव लिए उचित कदम शीघ्र अतिशीघ्र उठाए जाएं और इस अवसर पर कोट ला यूनिट के चुनाव भी करवाए गए।

इस माैके पर प्रधान परवीन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान मनजीत सिंह, उपप्रधान अंजू देवी, उपप्रधान पंकज कुमार, उपप्रधान अक्षय पठानिय, सचिव पवन शर्मा, सह सचिव सतेंदर कटोच कोषाध्यक्ष प्रेस सचिव बलजीत सिंह, सह सचिव राजेश कुमार, संगठन सचिव शिव कुमार का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवी कुमार व नूरपुर यूनिट के यूनिट सचिव अरुण सहोत्रा तथा जवाली यूनिट के साथ साथ कोटला यूनिट के भी चुनाव आज संपन्न हुए।