कर्मचारी को डरा-धमकाकर लाखों की मशीनरी ले उड़े चोर

चक्की खड्ड में जलशक्ति विभाग की योजना पर लूटपाट

नूरपुर। विनय महाजन

सुलयाली पंचायत क्षेत्र में चक्की खड्ड में पेयजल योजना की लाखों रुपये की मशीनरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं इतनी बड़ी मशीनरी की उठा ले जाना भी पहेली बना हुआ है। पजाब हिमाचल सीमा के बीच चक्की दरिया मे जल शक्तिविभाग की यह मशीन लगी हुई थी जहां उक्त चारों के गिरोह ने डूयटी पर उपस्थित मुलाजिम को डराया धमकाया और सभी मशीनरी को उखाडक़र ले गए।

वहीं पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, नुरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जाकर घटना क्षेत्र का जायजा लिया है। मामले की छानबीन के लिए एसपी के आदेश पर एक एसआईटी टीम गठित की गई है। वहीं यहां सीसीटीवी कैमरे न होने से चोरों तक पहुंचना मुश्किल आ रहा है। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा ने बताया कि इतनी बड़ी मशीनरी को उठाने तथा ले जाने के लिए गिरोह ने गाडियों का उपयोग किया है।