वाह रे सरकार – बिना मास्क वालों का चालान, श्रद्धालुओं से भरे ट्रक दिख नहीं रहे

एसके शर्मा । हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के इस समय सैकडों मामले सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें ट्रेस आउट करने और उन्हें आइसोलेट व आगामी ट्रीटमेंट देने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं  ताकि ये संक्रमण आगे न फैल सके।

इसी कड़ी में  बड़सर क्षेत्र में पुलिस विभाग द्बारा भी बिना मास्क पाए जाने पर लोगों के धड़ाधड़ चालान किए जा रहे हैं। लेकिन जब सवारियों से भरा एक ट्रक जब उपमंडल बड़सर की सड़कों पर निकला तो लोगों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया और वे पुलिस तथा प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर भड़ास निकालने लगे। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अगर वे अपने निजी वाहन में परिवार के साथ सफर कर रहे हों और गलती से मास्क आगे पीछे हो गया तो 500 का चालान किया जा रहा है।

लेकिन ट्रक बाहरी राज्यों से प्रदेश में एंटर हो गया लेकिन शायद किसी को नज़र नहीं आ पाया। लोगों ने कहा कि ठूंस ठूंस कर भरे हुए इस ट्रक में कोई कोरोना वाहक भी हो सकता है। जिससे इलाके मे संक्रमण के मामले ओर भी फैल सकते हैं।  उधर, एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक ने बताया कि पुलिस ने  बिना मास्क घूम रहे 14 लोगों के चालान काटकर दो दिनो में 6500 रुपये जुर्माना वसूला गया है, जबकि एक चालान कोर्ट को भेजा गया है।