ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया आमसभा का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल। बड़ाेह

ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय बड़ाेह में आम सभा का आयोजन किया। इसमें कॉलेज के सभी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा कांत डोगरा, सचिव राजेश धीमान, पूर्व छात्र प्रिंस कुमार, संसार चंद आदी ने संबोधित किया एवं कॉलेज में रिक्त पदों को भरने बारे चर्चा की गई। आम सभा के बाद कॉलेज के छात्रों को साथ लेकर कॉलेज से लेकर तहसीलदार ऑफिस तक रैली निकाली व तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व विधायक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, एवम इकोनॉमिक्स के शिक्षकों व गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरे जाएं। स्थाई नियुक्तियां होने तक डेपुटेशन पर नियुक्ति की जाए, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। कॉलेज समय पर एचआरटीसी की बसों को शुरू किया जाए, ताकि बच्चे समय पर कॉलेज पहुंच पाए। एवं बच्चों को बस पास फैसिलिटी उपलब्ध करवाई जाए। ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिशन ने चेतावनी दी कि एक महीने में इन मांगों को पूरा न किया, तो संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जायगा।