घास चरते बैल का कटा जबड़ा, पशुपालन विभाग जांच में जुटा, मामला दर्ज

नरेश धीमान। योल

विकास खंड धर्मशाला की तंगरोटी खास पंचायत में दुरुह खड्ड में घास चरते हुए बैल का जबड़ा फट गया। अब यह कैसे हुआ किसी को कोई पता नहीं है। बैल के घायल होने के बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। पशुपालन विभाग की टीम बैल की जांच कर रही है और पुलिस भी घटना की पड़ताल कर रही है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिरकार किन कारणों से यह हादसा हुआ है। यह इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला मामला है। बताया जा रहा है कि जब बैल का मालिक किशोरी लाल उसे घर ले जाने के लिए खड्ड किनारे गया, तो बैल घायल अवस्था में समीप के श्मशान घाट के पास कहारता हुआ मिला

जबड़ा आधा बाहर निकला हुआ था। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। मंगलवार को पशुपालन विभाग की टीम भी मौका पर पहुंची। लेकिन अभी तक इस हादसे के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया। पंचायत प्रधान योगेश ने बताया इस तरह का हादसा पहली बार देखा गया है। यह कैसे हुआ विभाग इसकी जांच कर रहा है। वहीं, पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण दास ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग के डॉ नीरज पठानिया ने बताया मौका पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाकर लैब में भेज दिए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे में घायल बैल के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है।