23 सितम्बर को सीएम का बिलासपुर दौरा 288 करोड़ की इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

23 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर लगभग 288 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व आधारशिला रखेंगे जिसके बाद कंदरौर में जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच बीते दो सालों में जहां देश की जनता को लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसे हालातों का सामना करना पड़ा था तो वहीं बिलासपुर जिला में लॉकडाउन के दौरान विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था।

वहीं सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री बिलासपुर दौरे पर रहेंगे और सदर की जनता को लगभग 288 करोड़ की सौगात देंगे जिसमें जलशक्ति विभाग से सम्बंधित 70 करोड़ से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे तो 64 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन व लोक निर्माण विभाग की 83 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास सहित लुहनु मैदान में बने सिंथेटिक ट्रैक का उदघाटन किये जाने की बात कही है। वहीं बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौरान इन सभी योजनाओं पर काम होने की बात कहते हुए आपदा को अवसर बनाने की बात कहते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा करते हुए इलाके का विकास करने व 23 सितम्बर को होने वाले शिलान्यास कार्यों को समय अवधि में पूरा करने की बात भी कही है।