अष्टमी के दिन चंबा चौगान में करीब पांच सौ कन्याओं का पूजन

On the day of Ashtami, worship of about five hundred girls in Chamba Chaugan
अष्टमी के दिन चंबा चौगान में करीब पांच सौ कन्याओं का पूजन

चंबाः- नवरात्रों में माता के पूजन को लेकर अष्टमी के दिन चंबा के ऐतिहासिक चौगान में करीब पांच सौ कन्याओं का एक पूजन किया गया। बताते चले कि यह पहला मौका है कि इतनी भारी संख्या में माता के नवरात्रों और अष्टमी के दिन करीब पांच सौ कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया।

माता के नवरात्रे और इतने बड़े पर्व को देखने सैकड़ों की संख्या में लोगों ने माता के चरणों में अपनी हाजरी लगाई और कन्या रूपी माता के चरणों में शीश नवाकर अपने को धन्य भी किया।

यह खबर पढ़ेंः- दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष केशव वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि वैसे तो हमारे हिंदू समाज में और इस देव धरती पर 33 करोड़ देवी देवताओं का बास है। अतः 12 महीने कोई न कोई हिंदू पर्व होते ही रहते है। पर हिंदू और सनातनी धर्म में सबसे उत्तम इन्ही नवरात्रों को माना जाता है।

उन्होंने बताया कि आज के इस सुअवसर पर इस चंबा के चौगान में सेवा भारती और हिंदू परिषद की ओर से नवरात्री और अष्टमी के दिन कन्याओं के पूजन का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया की यह हमारी सनातनी परंपरा है कि इस दिन हमारे सभी हिंदू लोग कन्याओं का पूजन करते है और स्त्री सरोपरी मानते हुए उनको मां के रूप में, बहन के रूप में और देवी के रूप में मानते है।

इस मौके पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष ने भी समाज में फेल रही कुरीतियों और समाज में रह रहे लोगों की, जो कि अपने ही समाज के लोगों को बाटने की चेष्टा कर रहे है। आज इस माइक पर उन लोगों भी यह संदेश दिया गया है कि धर्म जाति भले ही अलग- अलग हो, पर बाबजूद इसके हमारे समाज में सभी लोग एक है।

उन्होंने कहा कि आज के इस अष्टमी के दिन जिले भर से आई सैकड़ों बच्चियां पता नहीं कौन कहां से है? पर हमारे हिंदू सनातन ने सबको एक ही दर्जा देकर सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया है।
संवाददाताः- शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।